Home Remedies for stomach pain and infection - dadi maa ke nuskhe
घरेलू नुस्खे - पेट दर्द और पेट के इंफेक्शन में राहत देंगे।
1- लौंग - रोजाना सुबह खाली पेट 2 लौंग चबाना पेट के लिए फायदेमंद माना जाता है। जो इंफेक्शन को दूर रखती हैं और पाचन तंत्र भी सुधारती हैं। लौंग में ऐंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं।
2- लहसुन - खाली पेट अगर रोजाना 2-3 लहसुन की कली भी खाई जाएं तो भी पेट के इंफेक्शन में राहत मिलती है। इंफेक्शन से बचाव करती हैं और इसमें नैचरल ऐंटी-बायॉटिक प्रॉपर्टीज होती हैं।
3- हल्दी को भी पेट के इंफेक्शन में कारगर माना गया है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में 2 चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करें और उसे रोजाना खाएं। इसके लिए 2 चम्मच हल्दी में 5-6 चम्मच शहद मिलाएं और फिर उसे एक डिब्बे में रख दें। अब रोजाना रात को आधा-आधा चम्मच खाएं।
4- केला -पेट के लिए केला से बेहतर कुछ नहीं। यह पेट के इंफेक्शन को भी दूर करने में मदद करता है। अगर कीड़े भी हो जाएं या फिर लूज मोशन तो भी केला बहुत फायदेमंद है।
5- अदरक - पेट में अगर किसी भी तरह की समस्या है, तो उसमें अदरक भी फायदा करती है। इसके लिए एक टुकड़ा अदरक लेकर कूट लें और उसमें थोड़ी सी काली मिर्च और 1 चुटकी हींग पीसकर डाल लें। अच्छी तरह से मिक्स करें और खाएं। खाने के तुरंत बाद ही 1 गिलास गुनगुना पानी पी लें।