6.1 magnitude earthquake in Amritsar & Delhi NCR, tremors felt in many parts of North India
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन कुछ सेकेंड तक दिल्ली-एनसीआर व उसके आस-पास के इलाकों में महसूस होते रहे.
Earthquake of Magnitude:6.1, Occurred on 12-02-2021, 22:34:40 IST, Lat: 31.57 & Long: 75.09, Depth: 10 Km ,Location: 21km ESE of Amritsar, Punjab, Delhi NCR , India
दो महीने पहले भी महसूस हुए थे झटके
पिछले साल दिसंबर में भी दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। जिसका एपिकसेंटर राजस्थान के अलवर में था।
6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।